Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: गणेश शंकर मिश्रा हटाए गए…पिंगुआ को सौंपी गई सहकारिता निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी…

रायपुर। राज्य सरकार ने सहकारिता निर्वाचन आयोग आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा को हटाकर मनोज पिंगुआ को सहकारिता निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेसियों ने जीएस मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ऐसा कहा जा रहा था कि शिवनाथ नदी के पानी को लेकर उन्होंने निजी लोगों को लाभ पहुंचाया था।

विदित हो कि मनोज पिंगुआ 1994 बैच के आईएएस अफसर हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को परिवहन विभाग तथा परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी है।

वहीं छत्तीसगढ़ के आईएएस गणेश शंकर मिश्रा सितंबर 2018 में रिटायर हुए थे। जिसके बाद रमन सरकार ने उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट सहकारिता निर्वाचन आयुक्त बनाया था। गौरतलब हो कि गणेश शंकर मिश्रा के खिलाफ कुछ दिन पहले ही एक घोटाले की शिकायत हुई थी।





WP-GROUP

भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने इस बाबत् एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा था और पद से हटाने की मांग के साथ-साथ जांच का भी अनुरोध किया था। संभावना जताई जा रही है कि इस शिकायत के बाद ही गणेश शंकर मिश्रा को हटा दिया गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: पुरानी बस्ती जैतू साव मठ के पास कुएं में मिली महिला की लाश…देखने लगी लोगों की भीड़…फिलहाल शिनाख्त नहीं…

Back to top button