Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रायपुर: पुरानी बस्ती जैतू साव मठ के पास कुएं में मिली महिला की लाश…देखने लगी लोगों की भीड़…फिलहाल शिनाख्त नहीं…

रायपुर। पुरानी बस्ती जैतू साव मठ के पास कुएं में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। महिला के सिर में चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने लाश देख पुलिस को इसकी सूचना दी।





WP-GROUP

राजधानी रायपुर के हृदय स्थल पुरानी बस्ती में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आज सुबह मोहल्ले के कुछ लोगों ने कुएं में महिला की तैरती हुई लाश देखी।

घटना की खबर लगते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। महिलाएं में पहुंच गईं। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला की पहचना अभी नहीं हो पाई है।

यह भी देखें : 

सुकमा में फिर मुठभेड़…दो नक्सली ढेर…शहीद सप्ताह मनाने बना रहे थे रणनीति…

Back to top button
close