Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: प्रेमी जोड़ों को परेशान करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…डरा-धमका कर रहते थे लूटपाट…

गरियाबंद। जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई व घटारानी में इन दिनों पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है। दूर-दूर से यहां पर्यटक आ रहे हैं। साथ ही सावन के महीने में ज्यादा संख्या में लोग दर्शन करने आ रहे हैं।

वहीं इस स्थान में पर्यटकों के साथ साथ प्रेमी जोड़े भी घूमने के लिए आते हैं, पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनको परेशान करना व लूटपाट की खबरे सामने आ रही थी। लोक लाज के डर की वजह से यह जोड़े अपनी बात किसी को नहीं बताते, जिसका फायदा उठाकर ये गिरोह लगातार पर्यटकों व प्रेमी जोड़े को अपना शिकार बना रहे थे।



25 जुलाई को एक युवक अपने दोस्त के साथ घटारानी घुमने आया था। वापसी के दौरान घटारानी मार्ग पर 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इन्हें रास्ता रोककर डरा धमका कर एक मोबाइल फोन एवं 600 रुपये नगदी रकम लूट लिए और धमकी देते हुए 10000 रुपये देकर अपना मोबाइल वापस ले जाना कहा है।

इसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई है। इसी आधार पर फिंगेश्वर पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की। प्रार्थी के बताए हुलिया के अनुसार ग्राम जमाही निवासी रामेसर यादव एवं चरौदा निवासी रामप्रसाद यादव को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। 
WP-GROUP

जिसे दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर प्रार्थी से पहचान कर कार्रवाई कराया गया जिसमें प्रार्थी के द्वारा दोनों संदेही आरोपियों को पहचान कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

साथ ही इस मामले की जांच करने गऐ पुलिस को ग्राम चरोदा में पुलिस गस्ती के दौरान 27 जुलाई को ग्रामीणों से सूचना मिली की ग्राम के रंगमंच के पास एक युवक बटन वाला चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। जिसपर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर लोगों को डरा-धमका रहे जितेन्द्र सिंहा को गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: फांसी पर लटकी मिली महिला आरक्षक की लाश…पति भी पुलिस विभाग में है पदस्थ…

Back to top button
close