वायरल

रात को सोते वक्त अक्सर परेशान रहता था ये शख्स…समस्या सुलझाने लगवा लिए कैमरा…तब खुला ये राज…

लुईस नवारो नाम के शख्स को रात में सोने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती थी। ऐसा उसके साथ रोज होता था। एक दिन उसने अपने कमरे में यह जानने के लिए कैमरा लगाया कि आखिर वह रात में चैन की नींद क्यों नहीं ले पाता है? सुबह उठकर जब उसने कैमरा देखा तो उसे जो नजारा दिखा, उसे देखकर वह हैरान रह गया।




शख्स को पता चला कि रात को उसकी बिल्ली उसके गर्दन पर आकर सो जाती है, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होती थी। उसने तस्वीरों के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर मामले का खुलासा किया। 
WP-GROUP

21 जुलाई को डाले गए उसके पोस्ट पर अब तक 15 लाख लाइक्स आ चुके हैं, जबकि चार लाख 10 हजार लोग पोस्ट को रिट्वीट कर चुके हैं। लुईस के पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

सहायक शिक्षक बनने हजारों ने दी परीक्षा…

Back to top button
close