
रायपुर। हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा सत्र 2019-20 के लिए अशासकीय स्कूलों की नवीन मान्यता के लिए 178 आवेदन आये थे। जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 41 नए स्कूलों को मान्यता दी।
बताया गया है कि स्कूलों की मान्यता के लिए कुल 178 आवेदन थे। जिनमें 176 आवेदनों के परीक्षण कर 123 संस्थानों को त्रुटि पूर्ण करने का निर्देश देते हुए 31 अगस्त तक जमा करने का समय दिया गया हैं। दस्तावेज पूर्ण होने के बाद ही दोबारा जांच कर 12 संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/07/press-note.pdf” title=”press note”]
यह भी देखें :