छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कैदियों का भी बनेगा आधार कार्ड…जगदलपुर जेल बनेगा ऐसा करने वाला पहला जिला…

जगदलपुर। केंद्रीय जेल के बंदियों के पास भी जल्द ही होगा अपना आधार कार्ड। इस तरह की सुविधा देने वाला यह छत्तीसगढ़ का पहला जेल होगा। जेल प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

चार पांच दिन में यह काम शुरू हो जायेगा। इसे लेकर बंदियों में काफी उत्साह है, क्योंकि आधार कार्ड के अभाव में उनके सारे जरूरी काम अटक जाते हैं। करीब साढ़े तीन हजार से अधिक बंदियों को इसका लाभ मिलेगा।


चिप्स के सहयोग से जेल में शुरू होने जा रहे आधार सेवा केन्द्र के लिए जेल के कर्मचारियों को डिवाइस मेंटेन करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इसके लिए जेल प्रशासन को पैरामेटिक डिवाइस, आधार किट आदि प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षित संतरी द्वारा ही केन्द्र का संचालन किया जाएगा, किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी आने पर चिप्स सहयोग करेगा।
WP-GROUP

केन्द्रीय जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि जेल में आधार सेवा केन्द्र शुरू करने की योजना अंतिम चरण में हैं। बंदियों को इस तरह की सुविधा देने वाला यह छत्तीसगढ़ का पहला जेल होगा। इसे लेकर बंदियों में काफी उत्साह है, जल्द ही उनका आधार कार्ड बनना शुरू हो जायेगा।

यह भी देखें : 

BREAKING: VIDEO: मध्य क्षेत्र के राज्यों में सहकारी आंदोलन के समक्ष अवसर और चुनौतियां विषय पर सम्मेलन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ…सभागृह में गर्मी से बेहाल लोगों ने खूब मचाया हंगामा…दी सभा छोडक़र जाने की धमकी…

Back to top button
close