Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

BREAKING: VIDEO: मध्य क्षेत्र के राज्यों में सहकारी आंदोलन के समक्ष अवसर और चुनौतियां विषय पर सम्मेलन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ…सभागृह में गर्मी से बेहाल लोगों ने खूब मचाया हंगामा…दी सभा छोडक़र जाने की धमकी…

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में आज मध्य क्षेत्र के राज्यों में सहकारी आंदोलन के समक्ष अवसर और चुनौतियां विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया।



इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सहकारी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए हैं। यह आयोजन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ का है। इसमें मुख्यमंत्री के साथ ही सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद हैं। सहकारिता को कैसे और बेहतर किया जाए इसको लेकर मंथन हो रहा है।
WP-GROUP

वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने किया सभागृह में खूब हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि सभागार में गर्मी से बेहाल घंटेभर बैठे लोगों का गुस्सा भडक़ उठा। उन्होंने बीच कार्यक्रम में उठकर कार्यक्रम छोडक़र जाने की धमकी भी दी। पुलिस प्रशासन ने बीच बचाव करते हुए उनको समझाइश देकर वापस बिठाया।


यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : हावड़ा-मुंबई रूट की कई ट्रेनें रविवार को विलंब से चलेंगी…कुछ रद्द रहेगी…

Back to top button
close