वायरल

VIDEO: क्या होगा तब…जब रेस्टारेंट में करें ‘मीट’ ऑर्डर…और प्लेट में आते ही उछलकूद करने मांस का टुकड़ा…हैरान ना हो…कुछ ऐसा ही हुआ है…

फ्लोरिडा के एक रेस्टारेंट का वीडियो सामने आया है, जहां प्लेट में ही मीट उछलकूद करते देखा गया है। वीडियो सामने आते ही जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अभी तक 1 करोड़ 37 लाख बार देखा जा चुका है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यहां एक महिला ने रेस्टोरेंट में मीट ऑर्डर किया और कुछ सेकेंड बाद ही नॉन वेज का एक पीस प्लेट में हिलने लगे और तेज़ी से प्लेट से निकल टेबल पर आ गया, देखते ही देखते वो पीस नीचे जमीन पर गिर गया. इस महिला ने पूरे वाकये को कैमरे में कैद किया और फेसबुक पर वीडियो शेयर की।

फ्लोरिडा की रहने वाली रे फिलिप्स ने वहीं के एशियन रेस्टोरेंट में ये मीट ऑर्डर किया था। मेल ऑनलाइन के मुताबिक इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे फेक बताते हुए बोला कि मीट के पीस को धागे की मदद से खींचा जा रहा है।





WP-GROUP

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि मीट फ्रेश था, इसीलिए हिल रहा था. वीडियो को देख एक शख्स ने कमेंट किया कि ये यह मीट बिल्कुल ताज़ा था, जिस वजह से मसल्स में मरोड़ या ऐठन हो रही होगी। वहीं, एक और शख्स ने कमेंट किया कि यह मीट जिंदे मेंढक का था, जिसे एशियन देशों जैसे जापान, चीन में खाया जाता है।

यह भी देखें : 

शराब के नशे में अधिकारी से मारपीट करने वाला कर्मचारी निलंबित…

Back to top button