
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पूरे विश्व में आज नए साल को लेकर तैयारियां की जा रही है। हर कोई अपने तरीके इसका स्वागत करने को तैयार है। वैसे कहा जाता है कि नए साल के जश्न में हर साल शराब की नदियां बहती है या लोग जमकर शराब पीते हैं। वहीं आज छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का भी शराब को लेकर कुछ ऐसा ही बयान है। देखें क्या कह रहे हैं आबकारी मंत्री-
यह भी देखें :
विद्युत कंपनी: तबादला और पदोन्नति…देखें किसे कहां भेजा गया…किसी मिला प्रमोशन…