छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल कर घर आया, फेसबुक पर लिखा अलविदा और लगा ली फांसी…

बिलासपुर। शुक्रवार सुबह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल कर एक युवक घर आया और फेसबुक और वाट्सअप पर अलविदा दोस््तों और बॉय-बॉय लिखा और इसके बाद उसने फांसी लगा ली। 22 वर्षीय युवक के इस तरह से यह घातक कदम उठाये जाने से हर कोई स्तब्ध है। दोस्तों के साथ-साथ परिजन और रिश्तेदार भी सदमे में है।


सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने आज सुबह फेसबुक पर अपने मरने की खबर डाली और घर में फांसी लगा ली। सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार आयुष गुप्ता द्वारा अपने घर में फांसी लगाने की सूचना थाने में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सिम्स भेज दिया है। आयुष होनहार स्टूडेंट था जिसके मरने की खबर से सभी लोग हैरान है। वही आज सुबह वह क्रिकेट खेल कर घर आया उसके बाद आयुष फ ांसी के फ ंदे पर लटक गया। दोस्तों ने बताया कि आयुष ने आज सुबह मरने से पहले फेसबुक पर अलविदा दोस्तो ओर बॉय-बॉय लिख कर डाला, वहीं वाट्सअप में भी ऐसे लिखा। इसके बाद उसकी मौत की खबर आ गई।

यहाँ भी देखे – मोबाइल के मैसेज से खुला राज तो चौंक गए परिजन, 34 साल की शिक्षिका कर रही थी 14 साल के बच्चे का शारीरिक शोषण

Back to top button
close