छत्तीसगढ़स्लाइडर

हॉस्टल में छात्र ने लगाई फांसी…कक्षा नवमीं में पढ़ता था…

जगदलपुर। शहर से लगे एक हॉस्टल में छात्र द्वारा फांसी लागाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। घटना की असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
शहर से लगे आदेश्वर स्कूल में हाटकचोरा निवासी छात्र डी ज्ञान प्रशांत पढ़ाई कर रहा था।





WP-GROUP

वह कक्षा नवमीं में पढ़ता था और स्कूल के हॉस्टल में रहता था। छात्र अज्ञात कारणवश हॉस्टल के ऊपरी तल पर स्थित रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। टीआई कोतवाली धनंजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले के जांच कर रही है।

यह भी देखें : 

जानिए इस नेशनल हाईवे के बारे में… जहां रात 9 बजते ही थम जाते हैं गाडिय़ों के पहिए… पार होने सुबह तक का रहता है इंतजार…

Back to top button