
अहमदाबाद में शादी के तीसरे दिन ही पत्नी को छोड़ कर पति अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया। पति ने ऑफिस में काम का बहाना बताकर शहर से बाहर जाने की बात कही थी, लेकिन जब क्रेडिट कार्ड का बिल घर पहुंचा तो पति की सारी करतूतें सामने आ गई और घर में कोहराम मच गया।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, शख्स न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड से मिला बल्कि होटल में उसके साथ कई दिन भी बिताए। इस दौरान पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी लेकिन जब क्रेडिट कार्ड का बिल आया तो पति की पोल खुल गई।
दरअसल जब पत्नी ने बिल में खर्च का ब्यौरा देखा तो उसके होश उड़ गए और पता चला कि उसका पति शहर के ही एक होटल में रुका था. इसके बाद पत्नी को थोड़ा शक हुआ तो उसने अपने भाई को इसकी जानकारी देकर होटल के बारे में पता लगाने के लिए कहा।
महिला के भाई ने होटल में जाकर सच्चाई का पता लगा लिया जिसको सुनकर महिला के होश उड़ गए। महिला ने अपने ससुराल वालों से इसकी शिकायत की तो वो अपने बेटे का ही पक्ष लेने लगे और उसे प्रताडि़त करने लगे। महिला ने ससुराल वालों से तंग आकर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी।
यह भी देखें :
चलती कार में अचानक लगी आग…लॉक हो गया ऑटोमैटिक गेट… जिंदा जल गया ड्राइवर… 2 गंभीर रूप से झुलसे…