छत्तीसगढ़स्लाइडर

PSC 2020 के परिणाम घोषित… आस्था बोरकर ने किया टॉप… देखें पुरी लिस्ट…

छत्तीसगढ़ पीएससी 2020 के फाइनल रिजल्ट जारी हो गए हैं। जिनमें कुल 174 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आस्था बोरकर ने टॉप किया है।

टॉप 10 में चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं आकाश शुक्ला दूसरे स्थान पर हैं और शिल्पा देवांगन तीसरे नंबर पर हैं।

इसी तरह चौथे नंबर पर निशा कोशले, पांचवे नंबर पर आशुतोष कुमार देवांगन, छठवें नंबर पर नितिन तिवारी, सातवें नंबर पर अमित श्रीवास्तव, आठवें नंबर पर पीयूष तिवारी, 9 वें नंबर पर विकास कुमार चौधरी और दसवें नंबर पर आकाश गुप्ता हैं। देखें लिस्ट

Back to top button
close