छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में हो गई नवविवाहिता की मौत…14 दिन पहले ही हुई थी शादी….

कोंडागांव। ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मस्सूकोकोड़ा में सड़क हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। कल देर रात पीडब्ल्यूडी में कार्यरत सब इंजीनियर 32 वर्षीय लोकेश पत्नी 26 वर्षीय पत्नी जयश्री पात्र के साथ बड़ेडोंगर से अपने ससुराल बारदेवरी कांकेर जा रहे थे।



इसी दौरान उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से लगे ग्राम मस्सूकोकोड़ा के पास अनियंत्रित होकर नाली से जा टकराई। जानकारी मिलते ही फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू मौके पर पहुंच गए और दंपति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।
WP-GROUP

यहां से रायपुर रेफर किया गया,जहां उपचार के दौरान राजश्री पात्र की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सब इंजीनियर की शादी पूरे धूमधाम से 9 मार्च को हुई थी। 14 दिन पहले हुई शादी के बाद अचानक नवविवाहिता की मौत के बाद दोनों परिवारों के सदस्य स्तब्ध हैं।

यह भी देखें : 

बीड़ी पीने से मना करने पर बदमाशों ने झोपड़ी में लगा दी थी आग…पांच लोगों कि हुई थी मौत…पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Back to top button
close