ट्रेंडिंगवायरल

छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची युवती से आरक्षक ने किया दुर्व्यवहार…VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल…और…

उत्तरप्रदेश के कानपुर में छेड़छाड़ के एक मामले में शिकायत दर्ज कराने पहुंची युवती से हेड कांस्टेबल के द्वारा दुव्र्यव्हार का मामला सामने आ रहा है। इसका वीडियो वायरल होते हंगामा मच गया और हेड कांस्टेबल को सस्पेंड भी कर दिया है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दरअसल, ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल ने लडक़ी के चरित्र पर ही सवाल उठा दिया। ये सवाल सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि वो लॉकेट और अंगूठी पहनी हुई थी।



वीडियो में नजीराबाद की रहने वाली एक लडक़ी अपनी मां के साथ छेडख़ानी की शिकायत लिखवाने थाने आई थी। उसका आरोप है कि उसके साथ मोहल्ले के ही तीन लडक़े मोहम्मद आशिक, अमर और विक्की ने छेडख़ाड़ की। जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों ने उसकी और उसके भाई को बुरी तरह पिटाई की।
WP-GROUP

लडक़ी की शिकायत सुनने की बजाए नजीराबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल तारबाबू ने उसके हाथों की अंगूठियों और लॉकेट को देखकर शर्मनाक बयान दे डाला। हेड कांस्टेबल ने लडक़ी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि पांच-पांच अंगूठी और कड़ा पहने हो, इसी से पता चलता है कि तुम क्या हो।




हेड कांस्टेबल की शर्मनाक हरकत यहीं नहीं रूकी. उसने लडक़ी के कपड़े पर भी तंज कसा। इस बीच लडक़ी की मां ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो हेड कांस्टेबल ने उन्हें भी खरी खोटी सुनाई। वीडियो वायरल हुआ तो कानपुर पुलिस के आला अफसर ने तुरंत हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।

यह भी देखें : 

तस्वीरों में देखिए… दर्द की शिकायत पर भर्ती महिला के पेट से निकलने लगा ज्वैलरी आयटम…सिक्के.. घडिय़ां…और वजन इतना कि…

Back to top button
close