देश -विदेश

हाफिज सईद साहब के खिलाफ कोई केस: पाक पीएम

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री आंतकियों का समर्थन करने नजर आ रहे हैं। पाक टीवी को दिए गए साक्षात्कार में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद का पक्ष लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हाफिज सईद साहब के खिलाफ कोई केस नहीं है। पाकिस्तान ने मुंबई हमले के षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, वह लगातार कहता रहा है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेता है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता है।

 

Back to top button
close