Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरल

बारिश को लेकर फिर अलर्ट, छत्तीसगढ़ के इन स्थानों पर हो सकती है भारी बारिश

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 3 संभागों अगले 48 घंटों के दौरान 3 संभागों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने इस बारे में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और छत्तीसगढ़ के राहत आयुक्त को पत्र लिखकर अलर्ट किया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की अति संभावना है। सोमवार को लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के सहायक मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और समीपवर्ती पश्चिम बंगाल और बंगला देश पर समुद्र तल से 4.5 किमी ऊंचाई तक ऊपरी वायु का एक चक्रवाती घेरा बना है ।


प्रदेश के लिए जारी का पूर्वानुमान के अनुसार सभी संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पडऩे की प्रबल संभावना है। सोमवार को राजधानी में आसमान खुलने से दोपहर में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस औ रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि सामान्य है। इसके अलावा प्रदेश में दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। आसमान में बादल छटने से दोपहर में तेज धूप से सूरज की गर्मी ने हवाओं में आद्रर्ता होने से उमस व बेचैनी बढा दी।

यहाँ भी देखे : छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित की दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश, इतने दिनों की मिलेगी छुट्टियां…

Back to top button
close