
क्या अपने ऐसा कभी सुना है कि अगर कोई बच्चा स्कूल न जाए तो घर वाले ही पुलिस को फोन कर दें। तेलंगाना में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने बेटे को स्कूल भेजने के लिए पुलिस को ही कॉल कर दिया।
मामला महबूबनगर जिले के जड्चार्ला इलाके का है. जहां एक महिला ने पिछले हफ्ते 100 नंबर पर फोन लगाया और ऑन-ड्यूटी पुलिस को तुरंत उसके घर पहुंचने के लिए कहा. जिसके बाद गश्त पर तैनात पुलिस की गाड़ी महिला की लोकेशन पर पहुंची. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के होश ही उड़ गए. महिला ने बताया कि उसका बेटा घर में छिपा हुआ है और स्कूल भेजने में पुलिस उसकी मदद करे।
हालांकि, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी को शुरू में बहुत गुस्सा आया, लेकिन बाद में पुलिसकर्मी ने हालत को समझा और बच्चे से बात कर उसकी काउंलिंग की. जिसके बाद बच्चे को पुलिस की गाड़ी से स्कूल भेज दिया गया।
यह भी देखें :
👇🏻👇🏻 हमारे WhatsApp Group से जुड़ने 🤝🏻 के लिए क्लिक करें👇🏻👇🏻😇📰
https://chat.whatsapp.com/FoegZl5J3VBGcNvf2Whvti