Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING- छत्तीसगढ़ : आबकारी विभाग की कस्टडी में युवक की मौत…3 निलंबित… मंत्री ने कही- जांच के बाद मुआवजा देने की बात…

कवर्धा। आबकारी विभाग के कंट्रोलरूम में हरिशचन्द्र मरावी की संदिग्ध मौत मामले में जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की जांच के बाद परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है।

मोहम्मद अकबर का कहना है कि ये सच है आबकारी विभाग के कंट्रोलरूम युवक की मौत हुई है। आबकारी विभाग के उप निरीक्षक लीना सिंह, सिपाही मनोज ओगरे और लोकेश नेताम को निलंबित कर दिया गया है।





WP-GROUP

अगर युवक को गिरफ्तार किया गया था तो पुलिस कस्टडी में रखना था, लेकिन नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : इस विभाग की होने वाली परीक्षा की तिथि में हुआ संशोधन…अब 9 अगस्त को होने वाली परीक्षा 14 को होगी…

Back to top button
close