छत्तीसगढ़सियासत

महारानी अस्पताल में अव्यवस्था और अनियमितता के खिलाफ पिछले 3 दिनो से युवक कांग्रेस का आमरण अनशन जारी

रायपुर। महारानी अस्पताल को जब से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में शिफ्टिंग किया गया है तब से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक मरीजों के प्राथमिक जांच के लिए आवश्यक मशीन व आवश्यक उपकरण नहीं होने से उनके जीवन मरण का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन मूकदर्शक बैठा है। इसी के विरोध में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील मौर्य के नेतृत्व में महारानी अस्पताल के समक्ष पिछले तीन दिनों से चार अन्य युकांईयों के साथ आमरण अनशन किया जा रहा है। उक्त बातें युवक कांग्रेस के प्रवक्ता द्वय सुबोध हरितवाल और शेख मुशीर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।


श्री हरितवाल और श्री मुशीर ने बताया कि प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव सुशील मौर्य समेत शेख जाहिद, असीम गुप्ता, संतोष कश्यप, अभिषेक अवस्थी पिछले तीन दिनों से जगदलपुर के महारानी अस्पताल में व्याप्त समस्याओं और अनिमितता को लेकर आमरण अनशन पर बैठे है। प्रवक्ता द्वय ने बताया कि सुशील मौर्य और उसके साथी लगातार इस मामले को लेकर पिछले एक साल से संघर्षरत है।

युवक कांग्रेस का कहना है कि बस्तर इस प्रदेश का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है और यदि वहीं हम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रखते हैं तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बता इस प्रदेश में कुछ नहीं हो सकती। युकां का कहना है कि महारानी अस्पताल जगदलपुर को मेडिकल कॉलेज जो कि चिकित्सीय उपरकरण की अव्यवस्था के बीच आनन-फानन में डिमरापाल में शहर से 8 किमी दूर स्थापित कर दिया गया है। ऐसी परिस्थितियों बस्तरवासी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होकर अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं।

यह भी देखे –  कोरबा शहर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित

Back to top button
close