देश -विदेशस्लाइडर

देह व्यापार के लिए मां ने 7 पुरुषों के पास बेटी को भेजा, हुई अरेस्ट

एक महिला को कथित तौर से अपनी बेटी को कई पुरुषों के साथ सोने के लिए भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

39 साल की महिला की बेटी (19) मानसिक तौर पर बीमार है और वह पढ़ या लिख नहीं सकती. मां ने बिना बेटी की सहमति के उसका डेटिंग प्रोफाइल भी बना रखा था. ये मामला बैंकॉक का है.



पुलिस का कहना है कि महिला पहले अपनी बेटी को पुरुषों के साथ सोने के लिए भेजती थी और बाद में उन पुरुषों को ब्लैकमेल करती थी.

महिला संबंधित पुरुषों पर आरोप लगाती थी कि उन्होंने बेटी के साथ सेक्स करने की कोशिश की है और लाखों रुपये की डिमांड करती थी.


WP-GROUP

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, थाइलैंड के उदोन थानी कोर्ट की ओर से अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया.

इससे पहले कई पुरुषों ने पुलिस से ब्लैकमेल की शिकायत की थी. महिला सरकारी कर्मचारी का ड्रेस पहनकर संबंधित पुरुषों के यहां जाती थी और उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी देती थी.



एक 24 साल के सेल्समैन ने कहा कि बैडू डेटिंग ऐप पर लड़की से मिलने के बाद उन्होंने नंबर एक्सचेंज किए थे. दोनों सहमति से मिलने के लिए तैयार हुए थे.

लेकिन लड़की से एक रिसॉर्ट में मिलने के कुछ देर बाद ही महिला उसके घर पर पहुंच गई और लड़की से संबंध बनाने के आरोप लगाने लगी. इसके बाद महिला ने रुपयों की डिमांड की और करीब 6 लाख रुपये पुरुष से वसूल लिए. इस तरह महिला ने कई और पुरुषों को भी ब्लैकमेल किया.

यह भी देखें : 

सहकारिता मंत्री ने की धान खरीदी की समीक्षा…शासन का ध्येय किसानों की संतुष्टि-डॉ.प्रेमसाय सिंह

Back to top button
close