छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनचौपाल: CM भूपेश बघेल स्वयं पहुंचे दिव्यांगों के पास…आवेदन लिए और सुनी समस्याएं…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज जनचौपाल में मिलने आए लोगों को उस समय आश्चर्य हुआ जब मुख्यमंत्री स्वयं चलकर दिव्यांगों के बीच पहुंचे। उनके आवेदन लिए,उनकी समस्याएं सुनी। दिव्यांगों के पृथक से रजिस्ट्रेशन एवं बैठने की व्यवस्था की गई।

दिव्यांगों को मुख्यमंत्री निवास के भीतर लाने ले जाने के लिए तिपहिया साइकिल भी उपलब्ध कराया गया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास पर जन चौपाल भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में रायपुर शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

उन्होंने 1 जुलाई 2019 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में पांच हजार रूपए है, जिसमें जब मानदेय मिल रहा था जिसमें 1 जुलाई से पंद्रह सौ रूपए की बढ़ोतरी की गई है ।





WP-GROUP

अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साढे छह हजार रूपए प्राप्त होंगे। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को वर्तमान में ढाई हजार रुपए मिल रहे थे उनके मानदेय में 750 रुपए की वृद्धि कर उनका मानदेय 3250 रूपएऔर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3250 से बढ़ाकर साढे चार हजार कर दिया गया है। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी देखें : 

लूट की योजना बनाते 6 डकैत गिरफ्तार…पेट्रोल पंप को लूटने की थी तैयारी…

Back to top button
close