छत्तीसगढ़स्लाइडर

लूट की योजना बनाते 6 डकैत गिरफ्तार…पेट्रोल पंप को लूटने की थी तैयारी…

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ पुलिस ने बीती रात 6 डकैतों को हथियार और नगदी समेत गिरफ्तार किया है। ये सभी आऱोपी नेशनल हाइवे के एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे।

इसी दौरान सायबर सेल और थाना टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपी मध्यप्रदेश के सागर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से दो चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।



पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 6 शातिर डकैतों को डकैती की योजना बनाते घातक हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बाबूराम यादव, महेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अनरथ गुर्जर, हेमराज और राजपाल यादवल शामिल हैं।

पुलिस को सूचना मिली कि डोंगरगढ़ पहाड़ी के नीचे स्थित राजकट्टा हैलीपैड के पास झाडिय़ों में मध्यप्रदेश के डकैत इनोवा और बोलेरो में आए हैं तथा झाडिय़ों के पीछे बैठ कर नेशनल हाइवे में डकैती की योजना बना रहे हैं। हैलीपैड के पास तलवार,चाकू,रॉड, सब्बल तथा डुप्लीकेट पिस्तौल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


WP-GROUP

आरोपी बाबू राम यादव निवासी ग्राम पेंडो थाना भानगढ़ जिला सागर मध्यप्रदेश सभी को योजना समझा रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पेट्रोल पम्प की अलमारी तोड़कर पूरे रुपये लूटने की योजना थी।

यह भी देखें : 

कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती…जाने किसको किस श्रेणी की मिल रही थी सुरक्षा…

Back to top button
close