देश -विदेशसियासतस्लाइडर

सियासी उठापटक के बाद गिरी…कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार, बीजेपी को मिला बहुमत…

 कर्नाटक में 21 दिन से चल रही भारी सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है। जहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को 99 वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 105 वोट मिले।





WP-GROUP

विधानसभा में विश्वास मत साबित नहीं कर पाई कुमार स्वामी की सरकार। कर्नाटक में मिली जुली सरकार बनी थी कांग्रेस की। अविश्वास मत पर वोटिंंग हुई तो कुमार स्वामी को बड़ा झटका मिला । लंबे समय से चल रहे ड्रामा का आज अंत हो गया।

यह भी देखें : 

देवरी समिति के 2650 किसानों के आठ करोड़ से अधिक का कर्ज माफ…ग्राम बाना में आयोजित ऋण माफी तिहार में हुए शामिल शिव डहरिया…कहा किसानों और गांवों की समृद्वि से प्रदेश होंगा मजबूत

Back to top button
close