छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

देवरी समिति के 2650 किसानों के आठ करोड़ से अधिक का कर्ज माफ…ग्राम बाना में आयोजित ऋण माफी तिहार में हुए शामिल शिव डहरिया…कहा किसानों और गांवों की समृद्वि से प्रदेश होंगा मजबूत

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया आज आरंग विकासखण्ड के ग्राम बाना में आयोजित ऋण माफी तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने देवरी सहकारी कृषि साख समिति के अंतर्गत दो हजार 650 किसानों के 8 करोड़ दो लाख 20 हजार 496 रूपए की ऋण माफी के स्वीकृति पत्र किसानों को प्रदान किए।

डॉ. डहरिया ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान और गांव मजबूत होंगे, तो प्रदेश और देश मजबूत होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को सहेजने के साथ-साथ किसानों और ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रमुखता से कार्य कर रही है।



नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने तथा यहां की महिलाओं, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना से एक ओर जल संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश के ऐसे किसानों जिन्होंने सोसायटियों, ग्रामीण बैंकों और राष्ट्रीकृत बैंकों से अल्पकालीन कृषि ऋण लिया है, उसे राज्य सरकार किसानों के हित में निर्णय लेते हुए उनका ऋण माफ कर दिया गया है।


WP-GROUP

इसी तरह भूपेश बघेल की सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने, प्रत्येक बीपीएल परिवारों को 35 किलो चावल की पात्रता प्रदान करते हुए पांच से अधिक सदस्य होने की स्थिति में प्रति सदस्य सात किलो की दर से अतिरिक्त चावल देने का निर्णय लिया है।

एपीएल परिवारों को भी बहुत ही कम कीमत मात्र 10 रूपए किलो की दर से चावल प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जिन्होंने कृषि ऋण लिया है, लेकिन लंबे समय से ऋण भुगतान नहीं कर पाये हैं, उनका वन टाइम्स सेटलमेंट के तहत कर्ज माफी किया जा रहा है। इसके तहत ऋण की आधी राशि राज्य शासन द्वारा दी जाएगी।

यह भी देखें : 

VIDEO: डिलीवरी और बच्चों के इलाज के लिए…कालीबाड़ी अस्पताल को जोड़ा जाएगा डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल से…स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक…अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा…मरीजों को बेहतर सुविधा देने सख्त निर्देश

Back to top button
close