
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव से लगभग 8 किमी. दूर बडग़ांव के सूनसान इलाके में डोगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप कर दिया।
घटना रविवार बताई जा रही है। जिसकी शिकायत पीडि़त नाबालिग और परिजनों ने देर रात डोंगरगांव थाने में दर्ज कराई है। डोंगरगांव टीआई शिवेंद्र राजपूत ने बताया फिलहाल नाबालिग से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उनसे पूछताछ की जा रही है। घटनाक्रम में और भी लोगों के शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं। 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को आरोपी युवक बहला फु सलाकर गांव के बाहर ले गए थे। सूनसान जगह पर उनकी नीयत खराब हो गई।
बारी-बारी से छात्रा से हवस मिटाने के बाद दरिंदे छात्रा को दर्द में तड़पता हुआ छोड़कर भाग गए। पीडि़ता घटनाक्रम के बाद से सदमे में है। किसी तरह घर पहुंचने के बाद उसने अपने साथ हुए इस दरिंदगी की जानकारी परिजनों को दी।
फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। गैंगरेप की इस वारदात के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उन्होंने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : पहले सावन सोमवार को भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों में लगी भक्तों की कतार…