खेलकूदछत्तीसगढ़

राजधानी के WRS कालोनी में फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमें शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस फुटबॉल क्लब द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट के सहयोग एवं एम. धन्नाराव की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शहर के डब्ल्यूआरएस कालोनी आयोजित प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया है।

इसमें रायपुर, धमतरी, रायगढ़, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव के साथ-साथ रायपुर की कुछ टीमें शामिल है जो शहर ही नहीं बल्कि बाहर भी अपना परचम लहरा चुके है। शेरा क्रीडा समिति रायपुर जानी-मानी टीम है जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है और इस टीम का संचालन विगत कई वर्षों से मुश्ताक अली प्रधान के नेतृत्व में खेल रही है। दिनांक 05 अगस्त 2018 को चार मैच होंगे जिसमें पहला मैच रायगढ़ एफसी विरूद्ध पेंशन बाड़ा, पोलिस लाइन एफसी विरूद्ध एसएमएस एफसी, शुभम एफसी विरूद्ध पातरा एफसी एवं वासएस एफसी विरूद्ध फिला एफसी रायपुर के बीच मैच होंगे।

यह भी देखें : VIDEO : ATM कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Back to top button
close