छत्तीसगढ़

नक्सली मनाएंगे शहीदी सप्ताह 28 से…पर्चा फेंक कहा…

जगदलपुर। माओवादी 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाएंगे। इस दौरान वो मारे गए माओवादियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही उनकी याद में वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं।

माओवादी संगठन दक्षिण बस्तर सब जोनल कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है, जिसमें उन्होंने नंदराज पहाड़ पित्तौड़ मेटा देवी देवता को बचाने का आवहान किया है। साथ ही नौ जवान युवकों, किसानों, मजदूरों, उत्पीडि़त वर्गों और बुद्धजीवियों को 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया है।



संगठन ने जारी पर्चे में जुलाई 2018 से जुलाई 2019 के बीच दंडकारण्य में अपने 6 बड़े लीडरों साथियों के मारे जाने की बात लिखी है जिसमें 57 नक्सली दक्षिण बस्तर जोन के हैं। उन्होंने पर्चे में कहा है कि परिस्थितियों का सही से आंकलन नहीं कर पाने के चलते यह नुकसान हुआ है।
WP-GROUP

बता दें शहीदी सप्ताह में नक्सली बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। इस को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर सर्चिंग वा नजर रखी जा रही इसी के तहत हर रोज इनामी नक्सली पकड़े जा रहे हैं, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

यह भी देखें : 

सड़क किनारे यात्री उतार रही बस को पीछे से दूसरी बस ने ठोका…दो की मौके पर ही मौत…एक गंभीर…

Back to top button
close