छत्तीसगढ़स्लाइडर

सड़क किनारे यात्री उतार रही बस को पीछे से दूसरी बस ने ठोका…दो की मौके पर ही मौत…एक गंभीर…

कोण्डागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर आज दो यात्री बसों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक यात्री को गंभीर चोट आई है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





WP-GROUP

फरसगांव थानाक्षेत्र के लंजोड़ा व जुगानी के बीच आज रॉयल बस के चालक अपने यात्रियों को बस से उतार रही थी। उसी समय रायपुर की ओर से आ रही मनीष ट्रेवल्स के चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सवारी उतार रही रॉयल बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ ‘कृषक ऋण माफी तिहार’…सहकारी समितियों में 30 जुलाई तक…तो सहकारी बैंकों में 1 अगस्त से होगा सिलसिला…देखें पूरा विवरण…

Back to top button