छत्तीसगढ़स्लाइडर

दक्षिणी इलाकों में होंगी भारी बारिश…मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…बंगाल की खाड़ी से लेकर…दक्षिण ओडिशा तक बनी द्रोणिका

रायपुर। प्रदेश में सामान्य से 21 फीसदी कम बारिश हुई है। 17 जिलों में 22 से 57 फीसदी कम बारिश हुई है। सावन लगने के बाद से मौसम में बदलाव आया हैं। बंगाल की खाड़ी से दक्षिण ओडिशा तक द्रोणिका बनी है, जिसके प्रभाव से लगभग सभी इलाकों में हल्की व कुछ जिलों में बारिश हो रही है और बादल भी छाए हुए हैं।





WP-GROUP

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दक्षिणी इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ में तीन दिन पहले हुई बारिश के बाद फिर तेज धूप ने उमस बढ़ा दी है। जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा हैं। पानी नहीं गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस साल औसत मानसून रहने वाले मौसम विभाग का बयान भी सही साबित होता नहीं दिख रहा है।

यह भी देखें : 

नगर पंचायत को बम से उड़ाने की धमकी…CMO सहित कर्मचायिों को जान से मारने भेजा ईमेल…अधिकारी ने कराया एफआईआर…अभनपुर पुलिस जांच में जुटी

Back to top button