छत्तीसगढ़स्लाइडर

नगर पंचायत को बम से उड़ाने की धमकी…CMO सहित कर्मचायिों को जान से मारने भेजा ईमेल…अधिकारी ने कराया एफआईआर…अभनपुर पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से अभनपुर नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ हैं। सीएमओ समेत अन्य कर्मचारियों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। किसी शख्स ने 5 अलग अलग ईमेल भेजकर ये नगर पंचायत अभनपुर कार्ययालय को उड़ाने की धमकी दी है, जिसके बाद से नगर पंचायत के कर्मचारी दहशत में है।

नगर पंचायत के सीएमओ जागृति साहू ने धमकी देने वाले के खिलाफ अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये ईमेल 17 जुलाई को अग्रवाल साई लीलास एफएट जीमेल डॉट कॉम अकाउंट से भेजे गए।

मेल भेजने वाले ने खुद को साईं लीला एंड स्पोर्ट्स का आशीष अग्रवाल बताया है और पेमेंट लटकाने के लिए सीएमओ जागृति साहू सहित कर्मचारी का 2 दिन बाद गला काटने और नगर पंचायत भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी है।





WP-GROUP

मेल भेजने वाले ने लिखा है, कि उसका पेमेंट अटका देने से उसे पैसों की तंगी हो गई है, जिसके चलते वो अपनी बेटी की स्कूल फीस भी जमा नहीं कर पा रहा है, जबकि इन सबकी वजह बने अधिकारी-कर्मचारी चैन की नींद सो रहे हैं, जिन्हें वो जीने नहीं देगा।

यह भी देखें : 

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल…हेमंत बंजारे के पुत्र को अगवा कर…घंटो घुमाया और जमकर की पिटाई

Back to top button
close