छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा में हुई अनुपूरक बजट पर चर्चा…पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा…प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प…कर्ज पहुंचा 15 हजार करोड़ तक… मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अधूरा

रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा हुई। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है।



वहीं, राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में 100 रुपए का टोकन शुरू कर दिया गया है जो काफी हास्यास्पद है। हमने रोड, एयर और इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायती राज का पैसा नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना में उपयोग किया जा रहा है। 
WP-GROUP

कर्ज 15 हजार करोड़ तक पहुंच गया है और राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है। पुरानी स्काई योजना को सरकार ने स्वीकार किया है। किसानों का कर्ज दस दिन में माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक सरकारी बैंको का ही 62 प्रतिशत कर्ज माफ हो पाया है। अभी सभी कर्ज माफी के लिए 1200 करोड़ की और आवश्यकता है।

यह भी देखें : 

बीजेपी मोर्चा-प्रकाष्ठों की बैठक सम्पन्न…सदस्यता की संकल्प के साथ हर घर जोड़े नये सदस्य-उसेंडी

Back to top button
close