छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: वेतन विसंगति के निराकरण की मांग को लेकर महिला सफाई कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन…

जगदलपुर: जनसभा के कार्यकारिणी सदस्य चंचलमल जैन के नेतृत्व में चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कार्यरत सैकड़ो महिला सफाई कर्मचारियों के वेतन विसंगति संबन्धित समस्यायों के निराकरण की मांग को लेकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हाथों में तख्ती लेकर शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया।

जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय ने बताया कि शासन द्वारा 9502 रुपए वेतन के तहत राशि देने की बात प्रशासन कहती है, लेकिन कटफिट कर कर्मचारियों के खाते में हर महीने सात हजार वेतन ही दिया जाता है।

लगभग 02 हजार 500 रुपये किस बात का कर्मचारियों के खाते से पैसा काटा जा रहा है इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को एक दिन भी अवकाश नही दिया जाता है, जोकि सीधे श्रम कानून का उलंघन है, ऐसे ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि ठेकेदारी की प्रथा को समाप्त करते हुए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति विभाग में मर्ज करते हुए कर दिया जावे एवं वेतन सीधे सफाई कर्मचारियों के बैंक खाते में शासन द्वारा भुगतान किया जावे, जिससे वे ठेके कम्पनी को मिलने वाले कमीशन के रूप में राशि का नुकसान सफाई कर्मचारियों ना हो।

Back to top button
close