छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: यौन उत्पीडऩ में फंसे पूर्व OSD ओपी गुप्ता के मामले में नया मोड़…पीडि़ता सहित मां-बाप, भाई गायब…परिजनों ने लिखाई FIR…

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता के द्वारा यौन उत्पीडऩ मामले में नया मोड़ आ गया है। अब पीडि़ता उसकी माँ-बाप,भाई समेत परिवार के कुछ लोग गायब हो गए हैं। वे सीडब्ल्यूसी नांदगांव से 3 मार्च से गायब हैं। नाबालिग रेप पीडि़ता के परिजनों ने मोहला थाना में गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराई है।



वहीं एनजीओ संचालक ने रायपुर एसएसपी से लिखित शिकायत की है। ज्ञात हो कि 20 मार्च को कोर्ट में नाबालिग की गवाही होनी है। मामले में 8 जनवरी को रायपुर महिला थाने में एफआईआर हुई थी। परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की है। साथ ही दबाव बनाकर बयान बदलने की आशंका है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस को लेकर शासन का एक और फरमान जारी…अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने निर्देश…

Back to top button
close