Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: महानायक को मिठाई खिलाने का झांसा…ठग लिए डेढ़ लाख…

जशपुर। फिल्म स्टार को अपने हाथों से मिठाई खिलाने के शौक और पैसों की लालच में ने एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। सदी के महानायक के फैन को आरोपियों ने अपना निशाना बनाया। सारी धोखधड़ी ऑनलाइन की गई है। मामला जशपुर जिले का है।

ऑनलाइन ठगी करने के लिए शातिरों ने फिल्म अभिनेता के नाम का इस्तेमाल किया है। यहां ठगों ने फिल्म स्टार को अपने हाथों से मिठाई खिलाने और लॉटरी के 25 लाख रुपए देने का फरेब कर एक मिस्त्री को अपना शिकार बनाया।



जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता फिल्म स्टार का फैन बताया जाता है। ठगों ने इसका फायदा उठाते हुए हजारों रुपए ठग लिए। जशपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गम्हरिया में एक बॉडी मिस्त्री को 25 लाख रुपए का लॉटरी निकलने और फिल्म स्टार को मिठाई खिलाने का झांसा देकर ने डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। 
WP-GROUP

साइबर सेल इस मामले की जांच-पड़ताल कर रहा है। पीडि़त ने बताया है कि उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल आए थे और टुकड़े-टुकड़े में कई बार बैंक खाते में राशि जमा कराई गई है।

यह भी देखें : 

भरभरा कर गिर गई 4 मंजिला बिल्डिंग…12 की मौत, अभी भी 40 के दबे होने की आशंका…

Back to top button
close