Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भरभरा कर गिर गई 4 मंजिला बिल्डिंग…12 की मौत, अभी भी 40 के दबे होने की आशंका…

मुंबई। डोंगरी इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इमारत के मलबे में करीब 40 से 50 लोगों के दबने की आशंका है, जबकि 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल की गाडिय़ां और एनजीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य किया जा रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक, मलबे में करीब 8-10 परिवार दबे हो सकते हैं। अभी तक इसमें से सिर्फ एक मासूम को बाहर निकाला गया है।

इस हादसे में अभी तक प्रशासन की तरफ से 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है, जबकि अभी तक पांच लोगों को मलबे में से सुरक्षित निकाला गया है। बीएमसी की तरफ से अभी एक शेल्टर खोला गया है जहां पर इस बिल्डिंग के निवासियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी।



इस बीच बीएमसी की एक चि_ी सामने आई है, जिसमें इस बिल्डिंग को सी-1 श्रेणी का बताया गया है। यानी इस बिल्डिंग को खतरनाक बताया गया है और खाली करने की सलाह दी गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये 100 साल पुरानी बिल्डिंग है, वहां के निवासियों को इस बिल्डिंग के रिडेवलेप होने की परमिशन मिली थी। हालांकि, अभी हमारा फोकस लोगों को बचाने पर है। जब सारी बातें सामने आएंगी तो इसकी जांच कराई जाएगी।
WP-GROUP

अभी मौके पर 10 से अधिक एम्बुलेंस पहुंच गई हैं, जो घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद कर रही हैं। ये बिल्डिंग बीएसबी डेवलपर्स की है। इस बिल्डिंग को 2012 में एनओसी दी गई थी। एनडीआरएफ का कहना है कि ये बिल्डिंग संकरी गली में है, जिसकी वजह से राहत कार्य करने में मुश्किल हो रही है।

हालांकि, लगातार टीमें वहां पर पहुंच रही है, आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया है। प्रशासन की मदद करने के लिए स्थानीय निवासी भी सामने आए हैं और वह मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं।



बीएमसी के मुताबिक, मंगलवार 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है।

एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ये बिल्डिंग 80 से 100 साल पुरानी है और इसमें 8 से 10 परिवार रहता है। जब बिल्डिंग गिरी तो इसमें 40 लोग मौजूद थे। जब बिल्डिंग गिरी तो ऐसा लगा कि मानो भूकंप आ गया हो।

यह भी देखें: 

टीचर और छात्रा का अश्लील VIDEO वायरल…पुलिस ने बंद कराया स्कूल…केस दर्ज…

Back to top button
close