क्राइमछत्तीसगढ़

नशा और महंगे शौक पूरा करने युवक करता था चोरी…पुलिस के सामने कबूला और भी कई राज…

रायपुर। राजधानी रायपुर के लोधीपारा स्थित खण्डेलवाल हार्डवेयर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर चोर हैं और नशा एवं अन्य महंगे शौक पूरा करने चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के कब्जे से चोरी की 1 नग लैपटॉप, दो एक्टिवा वाहन, चोरी के पैसों से खरीदी गई एलसीडी, मोबाइल एवं सोने का मंगल सूत्र जब्त किया गया है।

लालपुर निवासी केशव खण्डेलवाल का महात्मा गांधी कॉलेज के सामने लोधीपारा स्टेशन रोड में खण्डेलवाल हार्डवेयर के नाम से पेंट्स एवं हार्डवेयर सामान का दुकान है। 12 जुलाई की रात को चोरों से दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से नगदी 1 लाख 10 हजार, लैपटाप सहित जरूरी कागजात ले गए थे।



पुलिस ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया और प्रार्थी तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के बाद मुखबिर भी लगाए। घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगाले गए।

इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना के दिन काशीराम नगर तेलीबांधा निवासी संजय साहू को घटनास्थल के आसपास देखा गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने संजय साहू से पूछताछ की तो पहले वह गुमराह करने का प्रयास किया।
WP-GROUP

कड़ाई से पूछताछ करने पर वह चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की 1 नग लैपटॉप एवं चोरी के पैसों से खरीदी गई एलसीडी टीव्ही, मोबाइल फोन एवं सोने का मंगल सूत्र जुमला कीमती लगभग 1 लाख जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पचपेढ़ी नाका से 1 एक्टिवा एवं मेकाहारा परिसर से 1 एक्टिवा भी चोरी किया है।

यह भी देखें : 

शिक्षिका ने छात्रों की पिटाई कर बनाया मुर्गा…VIDEO बनाकर किया वायरल…

Back to top button
close