छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षिका ने छात्रों की पिटाई कर बनाया मुर्गा…VIDEO बनाकर किया वायरल…

विश्रामपुर। सूरजपुर जिले के एक निजी विद्यालय में एक शिक्षिका द्वारा बच्चों को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। शिक्षिका द्वारा कक्षा सातवीं एवं आठवीं के आधा दर्जन से अधिक बच्चों की पिटाई करने के बाद उन्हें मुर्गा बनवाया और उनसे मैं गधा हूं बुलवाकर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

बच्चों के अभिभावकों इसकी जानकारी हुई तो वे काफी आक्रोशित हो गए और स्कूल पहुंच काफी नाराजगी व्याप्त की। बताया गया कि उक्त निजी विद्यालय में शासन के निर्धारित मापदंडों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।

घर के भवन में स्कूल संचालित किया जा रहा है। शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप इस विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में शौचालय सहित खेल मैदान एवं अन्य सुविधाओं का अभाव है।

घटना के संबंध में बताया गया कि विद्यालय की शिक्षिका द्वारा बच्चों से पूछे गए सवालों का जवाब नहीं मिलने पर शिक्षिका ने आधा दर्जन से अधिक बच्चों को पहले तो धूप में खड़ा किया। उसके बाद मुर्गा बनाकर उनकी पिटाई की।



मुर्गा बने बच्चों की छड़ी से पिटाई करते हुए उनसे कहलवाया की मैं गधा हूं। इस पूरी करतूत की शिक्षिका ने पहले तो वीडियो रिकॉर्डिंग की और सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया।
WP-GROUP

सोशल मीडिया में बच्चों के प्रताडऩा का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही सरपंच के साथ स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन के सामने शिक्षिका के कृत्य का विरोध किया। संबंधित शिक्षका द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे जाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

यह भी देखें : 

टीचर और छात्रा का अश्लील VIDEO वायरल…पुलिस ने बंद कराया स्कूल…केस दर्ज…

Back to top button
close