Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: छत्तीसगढ़: स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी…बाल-बाल बचे मासूम…

पाटन। सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन इलाके में आज सुबह एक स्कूल वेन के पलट जाने की खबर मिल रही है। हादसे के दौरान वेन में 13 बच्चे सवार थे। बच्चे वेन से स्कूल जाने निकले थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया।





WP-GROUP

बताया गया कि वेन चालक नशे में था। वह वेन को नियंत्रित नहीं रख पाया और एक गड्ढे में जाकर वेन पलट गई। वेन पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और वेन का कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में बच्चे बाल-बाल बचे। बच्चों को मामूली चोट आई है।

यह भी देखें : 

ये 7 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं 2023 WORLD CUP में टीम इंडिया के स्टार…

Back to top button
close