छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा में नक्सल मामले में धमजीत सिंह ने कहा नेतृत्व मजबूत तो सैेनिको का मनोबल मजबूत होगा…सबसे बहादुर जनप्रतिनिधि बस्तर के…फिर सुरक्षा क्यों नही दे रहे…केशव चंद्रा ने कहा पुलिस अपनी सुरक्षा खुद नही कर पा रही हैं…अजय चंद्राकर ने कहा कि 6 माह में हमने विधायक खोया

रायपुर। सत्र के दौरान धर्मजीत सिंह ने कहा यह सिर्फ भीमा की मौत के लिए स्थगन नही बल्कि नक्सल में मारे गए सभी लोगों के लिए है। सरकार में रहकर पक्ष को चिंतन की आवश्यक है।

श्रीलंका में जाफना में एलटीटीई को खत्म किया। बंगलादेश बना पाकिस्तान को तोड़कर। क्योंकि नेतृत्व था। नेतृत्व मजबूत होगा तो सैेनिको का मनोबल मजबूत होगा । सबसे बहादुर जनप्रतिनिधि बस्तर के है।

रोज जान को हाथ मे लेकर घर से निकलता हैं। जब मंत्री मैदानी इलाको में जाते है तो सुरक्षा में रहते है। फिर बस्तर के जनप्रतिनिधि को सुरक्षा क्यों नही दे रहे। वहीं इस मामले में केशव चंद्रा ने कहा पुलिस अपनी सुरक्षा खुद नही कर पा रही। सत्ता में रहकर दोनों पार्टी कुछ नही कर पा रही।

हमारे पास सेना पुलिस है। फिर भी वो विकास रोक रहे। सरकार को ठोस नीति बनाने की जरूरत हैं। ऐसा लगता है कि नक्सलियों को किसी तरह से राजनीतिक समर्थन मिल रहा है।





WP-GROUP

इस पर चर्चा करें और इनको रोकने की भी कोशिश करे। अजय चंद्राकर ने कहा कि 6 माह में हमने विधायक खोया। 1980 में नक्सल बस्तर पहुंचा जब बंगाल से हटा गया।

दोनों जगह सरकार कांग्रेस की थी। आदिवासी के शोषण से नक्सल का जन्म हुआ। जगरगुंडा में स्कूल खुलने की बात करते है पर अब तक वह बने कई स्कूल कॉलेज की बात कोई नहीं करता हैं । मनोबल भत्ता दे रहे । पुनर्वास नीति बनाइये।

यह भी देखें : 

भीमा मंडावी के मामले में चली लंबी बहस…विधानसभा सत्र के दौरान सत्यनारायण शर्मा और बृजमोहन हुए आमने-सामने…शर्मा ने कहा मंडावी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था लौटाई थी…सुरक्षा में कोई चूक नहीं …

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471