छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भीमा मंडावी के मामले में चली लंबी बहस…विधानसभा सत्र के दौरान सत्यनारायण शर्मा और बृजमोहन हुए आमने-सामने…शर्मा ने कहा मंडावी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था लौटाई थी…सुरक्षा में कोई चूक नहीं …

रायपुर। विधानसभा में चर्चा के दौरान आज भीमा मंडावी की नक्सल हमले पर हुई मौत पर ध्यानाकर्षण किया गया हैं। इस मामले में सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि हत्याकांड में जो नक्सली शामिल था उसे मार दिया गया हैं।

और न्यायिक जांच हो रही। एसआईटी की जांच शुरू होने के बाद कोर्ट नें पुलिस जांच रोक दी हैं। मंडावी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था लौटाई थी।





WP-GROUP

क्या कारण है कि वापस लौटाने के बाद बिना सुरक्षा भीमा क्यों श्यामगिरी गए इस मालमें लंबे समय तक सदन गर्म रहा है और पूर्व मंत्री बृजमोहन और विधायक सत्यनारायण शर्मा के बीच तिखी बहस होती रही।

वहीं शर्मा ने कहा कि अगर भीमा सावधानी बरतते तो यह घटना नही होती। झीरम के समय सुरक्षा में चुक हुई थी। भीमा के सुरक्षा में चूक नही हुई। हम जानते है नक्सल दंश की तकलीफ । बड़े बड़े नेता शहीद हुए हमारे।

यह भी देखें : 

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज…विपक्ष के सवालों पर बनाई जाएगी रणनीति…

Back to top button