ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: ‘मौज’ के लिए झूला झूलने चढ़े थे लोग…क्या ये था मौत का बुलावा…ऐसे गिरा झूला कि दो लोग समा गए काल के गाल में…14 जूझ रहे जिंदगी और मौत से जंग….

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया झील इलाके में एक झूला (एम्युजमेंट राइड) दुर्घटना मामले में मणिनगर पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि रविवार शाम एक पैंडुलम झूला टूट कर जमीन पर गिर गया था। जिससे 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गये। घायलों में 14 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।




पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एफआईआर में डायरेक्?टर घनश्याम पटेल, भावेश घनश्याम पटेल, मैनेजर तुषार चौकसी, ऑपरेटर यश उर्फ विकास लाला, किशन महंती और हेल्पर मनीष वाघेला के नाम शामिल हैं। जांच के बाद अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आईपीसी 304 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है।
WP-GROUP

इस मामले को राज्य सरकार ने भी गंभीरता से लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि कल शाम को ही इस पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले के बीच घुसी महिला…मैदान पर ही उतारने लगी कपड़े…और करने लगी ऐसी हरकतें कि…

Back to top button