Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशयूथवायरलस्लाइडर

सुरक्षा मांगने गया था प्रेमी जोड़ा…HC के बाहर से बंदूक के दम पर अपहरण…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपति का अपहरण हो गया। सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर दंपति का बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।



बताया जा रहा है कि दंपति, प्रेम विवाह करने के बाद हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचा था। इससे पहले दंपति हाईकोर्ट के अंदर जा पाता, गेट के बाहर इंतजार कर रहे बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।
WP-GROUP

घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और अपराधियों के धरपकड़ की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। चौक चौराहों पर नाकेबंदी की गई है और हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।

यह भी देखें : 

धड़कनें बढ़ा देने वाला FINAL: न सुपर ओवर, न टाई, 34 रनों से हारा न्यूजीलैंड!

Back to top button
close