छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनांदगांव के लाजों में चल रहे थे सैक्स रैक्ट…पुलिस ने की छापेमारी…9 जोड़े पकड़ाए…संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

रायपुर। राजनांदगांव में पुलिस ने सैक्स रेकेट का खुलासा करते हुए नौ जोड़ों को पकड़ा हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को लंबे समय बस स्टैंड स्थित लाज में सैक्स रैक्ट चलने की शिकायत मिल रही थी।



जिसके आधार पर आज कोतवाली पुलिस ने राजनांदगांव स्थित बस स्टैंड के लॉजों में छापामार कार्यवाही करते है कैलाश और चन्द्रा लॉज से 9 जोड़ों को पकड़ा हैं। वहीं इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही बस स्टैंड के पास रहने वाले लोग कोतवाली थाना पहुंचकर संबंधित दोनो लॉज संचालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की हैं।


WP-GROUP

क्योंकि लंबे समय से मोहल्लेवासी इस बात की शिकायत पुलिस को रहे थे और कार्यवाही की मांग की जा रही थी। लेकिन पुलिस रंगे हाथों पकडऩा चाहती थी इसलिए आज पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई हैं।

यह भी देखें : 

सेमीफाइनल में भारत की हार का ठीकरा फिर फूट रहा ‘अनुष्का शर्मा’ पर… इंग्लैंड में विराट के साथ ‘एन्जॉय’ पर फूटा लोगों का गुस्सा…कहा- जब मैच हो तो ‘इसको’ लेकर मत जाया करो…

Back to top button
close