छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर… 15 जुलाई से दौड़ेगी कांकेर से रायपुर तक ट्रेन… इस रूट से कर सकेंगे यात्रा…

जगदलपुर। 15 जुलाई से बस्तर संभाग के कांकेर जिला का कनेक्शन रायपुर तक रेल सेवा से शुरू हो जायेगा और रायपुर तक कांकेर से प्रयोग के तौर पर रेल सेवा शुरू हो जायेगी।

इस संबंध में रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रायपुर से केवटी तक जाने वाली ट्रेन सुबह 5 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन समय सारणी के अनुसार रायपुर से दोपहर भानुप्रतापपुर आयेगी और केवटी से होते हुए दल्लीराजहरा पहुंचेगी।



इस संबंध में रेलवे के सूत्रों ने जानकारी दी कि प्रयोग के तौर पर इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। यदि लोगों का प्रतिसाद अच्छा रहा तो इस ट्रेन को नियमित भी चलाने की संभावना है अथवा यात्रियों के अभाव में यह प्रयोग बंद कर दिया जा सकता है।

केवटी से रायपुर चलने वाली यह ट्रेन मरोदा, पॉवरहाऊस, गुण्डरदेही, सिकोसा, बालोद, भैसबोध, कुसुमकसा, दल्लीराजहरा, सालहेटोला, गुदूम, भानुप्रतापपुर और केवटी रेलवे स्टेशन से होकर जायेगी। 
WP-GROUP

इस संबंध में यह विशेष तथ्य है कि दूर्ग से रायपुर के मध्य चलने वाली टे्रन नंबर 78816 को ही केवटी तक विस्तारित किया गया है और केवटी से रायपुर जानेवाली ट्रेन का नंबर 78823 रहेगा। इस प्रकार से प्रदेश की राजधानी का रेल संपर्क बस्तर से सीधे हो जायेगा।

यह भी देखें : 

रायपुर : बड़ी गाडिय़ों के पीछे चलने वाले सावधान रहें…! यहां सरिया लोड हाईवा ने अचानक ब्रेक मारी…और पीछे गाड़ी में सवार चालक-हेल्पर के शरीर में घुस गया सरिया…एक की मौत… एक गंभीर

Back to top button
close