क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : बड़ी गाडिय़ों के पीछे चलने वाले सावधान रहें…! यहां सरिया लोड हाईवा ने अचानक ब्रेक मारी…और पीछे गाड़ी में सवार चालक-हेल्पर के शरीर में घुस गया सरिया…एक की मौत… एक गंभीर

रायपुर। सरिया लोड हाईवा के अचानक ब्रेक मारने के चलते पीछे से आ रहे टाटा एस वाहन चालक वाहन समेत अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर घुस गया जिसके चलते सरिया टाटा एस वाहन चालक व हेल्पर के शरीर के अंदर घुस जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए 108 के माध्यम से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अम्लीडीह विद्यानगर 8 वार्ड नं 46 थाना राजेन्द्र रायपुर निवासी प्रेमलाल साहू पिता स्व. खुमान साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अजय कुमार के साथ वाहन टाटा एस क्रमांक सीजी 04 एमसी 3413 में बाना बनरसी से मेडिकल दवाई लोड करके वाहन को अजय चलाते हुए वह साईड मे बैठकर दवाई छोडने बिलासपुर मेडिकल काम्लेराक्स जाते समय दोपहर 03:00 बजे करीब ग्राम भुमिया वैष्णव चाय दुकान के सामने रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग के पास सामने से जा रहे हाईवा क्रमांक एएस 25 -बीसी 2546 के चालक ने अचानक ब्रेक मारकर रोक दिया जिससे हाईवा में लोड सरिया डाले से बाहर निकला हुआ था जिसमे टाटा एस टकराकर एक्सीडेंट हो गया है जिससे हाईवा के डाले से निकला सरिया अजय कुमार के शरीर मे एवं उसके शरीर में घुस जाने से घायल हो गये उन्हें इलाज के लिए 108 के माध्यम से सिमगा सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 
WP-GROUP

जहां अजय कुमार 29 वर्ष पिता प्रेमलाल की मौत हो गई व परमेश्वर जांगडे के पैर, मस्तिष्क में चोट लगने के चलते उसका इलाज जारी है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : SEX रैकेट का पर्दाफाश… घर में चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा… पुलिस ने मारा छापा… महिला दलाल, दो युवतियां और एक युवक पकड़ाए…

Back to top button
close