Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: अब CBI की तर्ज पर काम करेगी CID…जानिए कैसे…

रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पर मंगलवार को सीआईडी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के गृहमन्त्री साहू ने सीबीआई की तर्ज पर सीआईडी को काम करने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि संगीन आर्थिक और अन्य अपराधों की जांच के दक्ष कार्यप्रणाली के साथ काम करने की जरूरत है। सीबीआई का सिस्टम स्थानीय स्तर पर सीआईडी को भी फॉलो करना चाहिए। उन्होंने विभाग में पेंडिंग प्रकरणों की जानकारी लेकर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए। बैठक में सीआईडी के अफसरों के अलावा साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद थे।

बैठक के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि गृह विभाग के जितने प्रकोष्ठ हैं उनकी समीक्षा कर नया रूप देने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत मंगलवार को सीआईडी, डीजी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली गई। इसमें आगे की कार्य प्रणाली में क्या संशोधन किया जाए इन सभी चीजों पर चर्चा हुई है।



सीआईडी के कार्य करने के तौर-तरीके में परिवर्तन किया जाएगा। सीआईडी को सीबीआई की तरह कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सीआईडी को ज्यादा मजबूत बनाया गया है। हर दिन ब्रीफिंग करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि जनता को सभी जानकारी दी जा सके।

खुफिया विभाग के कार्यों में उठ रहे सवाल और सिमी जैसे आतंकी संगठन के सदस्यों के राजधानी में सक्रिय होने की बात पर गृहमंत्री साहू ने कहा कि आज की बैठक के बाद नए सिरे से हर चीजों की समीक्षा हुई है। नए सिरे से सारी बातें आएंगी। हमारे इंटेलिजेंस भी अलग तरीके से उसे मजबूत करेंगे।

प्रदेश को अपराध का गढ़ कहने वाले भाजपा के बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा अपना 15 साल याद करे। अब तक के नौ महीने में उनके आंकड़े और हमारे आंकड़े देख लें। अपराध चोरी बलात्कार जैसे आंकड़ों में अब बढ़ोतरी नहीं हुई है। आने वाले समय में और भी कमी हो जाएगी।
WP-GROUP

एक्सप्रेस वे के घटिया निर्मांण की जांच पर उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट नहीं आई है। बहुत जल्द रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके बाद लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

झीरम घाटी कांड की जांच मामले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बयान पर उन्होंने कहा कि कानून पूरी स्वतंत्रता के साथ अपना काम कर रहा है। जांच में जो एविडेंस कलेक्ट करने की जरूरत होगी, उसके लिए हम तैयार हैं।



सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सीएम द्वारा पत्र लिखा गया है। इस पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले, एनएच की गुणवत्ता पर गिरावट दिख रहा है चित्रकूट चुनाव के बाद में स्वयं प्रदेश की सड़कों पर निकलूंगा।

अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं, अधिकारी भी साथ जाएंगे। बस्तर सरगुजा से लेकर पूरे प्रदेश में जाऊंगा। इसके साथ ही विभाग की भी मीटिंग होगी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत तमाम अधिकारियों की बैठक ली जाएगी, जिसमें कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

यह भी देखें : 

PUBG की ऐसी लत…लड़के ने रचा अपने अपहरण का फर्जी नाटक…मां-बाप से मांगे 3 लाख और फिर जो हुआ…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471