Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

कार खाई में गिरी…5 लोगों की मौत…नहीं हो पाई है मृतकों की शिनाख्त…

देहरादून। पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकालने में जुट गई है।

अभी तक दो ही शवों को मुख्य सड़क तक लाया जा सका था। घटना देहरादून में कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर चामड़ खील के पास की है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।



घटना देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। सुबह सड़क से गुजर रहे दो बाइक सवार लोगों ने खाई में एक कार को गिरा देखा। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के साथ ही कालसी थाना पुलिस को दी।
WP-GROUP

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। कार हरियाणा नंबर की है जबकि, कार में सवार लोग सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

यह भी देखें : 

WORLD CUP: 9,969 दिनों बाद फाइनल में एंट्री…चैम्पियन बनने का मौका नहीं खोना चाहेगी ये टीम…

Back to top button
close