VIDEO: रायपुर: अमित जोगी ने फिर साधा CM पर निशाना…भूपेश बघेल को कहा नकलची नंबर वन…लेकिन नकल के लिए अकल की जरूरत होती है…

रायपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भूपेश बघेल को नकलची नंबर वन कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि नकल के लिए अकल की जरूरत होती है।
अमित जोगी ने कहा है कि राज्योत्सव में सीएम भूपेश बघेल द्वारा कई महत्वपूर्ण पुरस्कार एवं अलंकरण बांटे गए, लेकिन उन्होंने एक महत्वपूर्ण पुरस्कार बांटना ही भूल गए। भूपेश बघेल को नकलची नंबर एक का पुरस्कार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस ने जो शपथ पत्र बनाया था उसे ही कांग्रेस ने अपना बताकर जारी कर दिया।
जनता कांग्रेस ने अपने शपथ पत्र में 2500 रुपये में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, संपूर्ण कर्जा मांफ, बिजली बिल हाफ, 2500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी।
कांग्रेस ने उसकी हूबहू फोटो काफी कर जनघोषणा पत्र जारी कर दिया। इतना ही दो साल पहले जिस गीत को हमने अपने पार्टी गीत के रूप में अपनाया उसे आज राजकीय गीत घोषित कर दिया।
मेरा मानना है कि अपने प्रतिद्वंदी की नकल करने से बढ़कर उसकी कोई तारीफ नहीं है। जनता कांग्रेस भूपेश बघेल और उसकी सरकार को धन्यवाद देते हंै कि हमारी नकल तो कर रहे हैं। लेकिन नकल के लिए अकल की जरूरत है। वास्तव में वे छत्तीसगढ़ का भला चाहते हैं तो पूर्व सीएम अजीत जोगी का अकल का भी इस्तेमाल करें। इससे सबका भला होगा।
यह भी देखें :