छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंत्री व प्रमुख सचिव के साथ हुई चर्चा के बाद…शिक्षक फेडरेशन ने किया 15 जुलाई को विधानसभा घेराव स्थगित…विभिन्न मांगों को लेकर बनाई थी रणनीति

रायपुर। शुक्रवार को छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय टीम प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के अगुवाई में राजधानी रायपुर में पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर , वरिष्ट कांग्रेसी विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी से मुलाकत कर महत्वपूर्ण चर्चा उपरांत तथा मुख्यमंत्री के मातृत्व शोक के चलते 15 जुलाई को फेडरेशन के विधानसभा घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है मांग तथा आंदोलन के सम्बंध मे मंत्री और सचिव से चर्चा हुई हैं।

चर्चा के दौरान सचिव द्विवेदी ने बताया कि सहायक शिक्षको के मांगो तथा घोषणापत्र के क्रियान्वयन की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है शीघ्र ही मांगो को पूरा करने की घोषणा किया जाएगा।





WP-GROUP

इन सब सकारात्मक चर्चा के कारण और शोक लहर के चलते सभी प्रांतीय पदाधिकारियो सम्भाग प्रमुखों और जिलाध्यक्षो के आम सहमति से यह आंदोलन आगामी समय तक स्थगित कर दिया गया है। अगर मांग जल्द पूरा नही किया गया तो आने वाले समय में फेडरेशन द्वारा वृहद आंदोलन छेड़ा जाएगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: बीज दुकान में लाखों की चोरी करने वाला नौकर…पुलिस की गिरफ्त में…

Back to top button
close